इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Delhi Police: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली पुलिस के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें पुलिस ने राजधानी में रात 3 बजे तक बार और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। राजधानी की कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस का यह फैसला न्यायोचित है। बिधूड़ी ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति की समीक्षा करने का अनुरोध किया है।
देर रात ठेके खुलने से पड़ी सकती है कानून-व्यवस्था खतरे में
नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि रात 3 बजे तक शराब के ठेके खुलने से राजधानी में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती। हैरानी की बात यह है कि केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लेने से पहले दिल्ली पुलिस से किसी तरह का सलाह-मश्वरा करने की जरूरत भी नहीं समझी। उसे तो शराब से अपनी तिजोरी भरनी है। सरकार ने नई शराब नीति लागू करते समय नियम-कायदों या परंपरा की परवाह नहीं की। अब दीवाली, रामनवमी, होली पर भी शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, जो हिंदू संस्कृति के साथ खिलवाड़ है।
नई पॉलिसी को रोकने लिए उपराज्यपाल को लिखा गया पत्र
उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तो नॉन-करफर्मिंग और रेजिडेंशियल इलाकों में भी शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए कि आखिर किसके आदेश पर इस तरह नियमों और कायदों को ताक पर रखा गया। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई शराब नीति को लागू करने पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी समीक्षा करने का आदेश दिया जाए।
इसको भी पढ़ें:
एलआईसी ने उतारा एक और मनी बैक पॉलिसी, अन्य पॉलिसी के तुलना में यह बेहद खास, कम प्रीमियम बोनस अलग से
ये पढ़ें: डॉ. ऐश्वर्या पंडित की लिखी पुस्तक क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन का लोकार्पण