DHFL Bank Fraud Wadhawan Brothers And Director
इंडिया न्यूज, मुंबई: देश में बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह धोखाधड़ी का मामला अब तक का देश का सबसे बड़ा मामला हो सकता है। CBI ने बुधवार को हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के पूर्व CMD कपिल वधावन, डायरेक्टर धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ बैंकों के साथ किए गए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन लोगों को पर बैंकों से 34,615 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि CBI मुंबई स्थित इन आरोपियों के 12 ठिकानों पर तबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
42,871 करोड़ रुपये का लिया गया लोन
अधिकारी बताया कि यह बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला इतना बड़ा है कि अब तक सीबीआई ने इससे बड़े धोखाधड़ी की मामलें की जांच नहीं की। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एजेंसी के 50 से अधिक अधिकारी इस मामलें में सम्मिलित आरोपियों के मुंबई स्थित 12 ठिकानों पर सघन तलाशी कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बैंक ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने 2010-2018 के बीच कंसोर्टियम से 42,871 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लेकिन बाद में लोन चुकाने में असफल साबित हुए तो बैंक ने मई 2019 से उन्होंने लोन पर डिफॉल्ट करना शुरू कर दिया।
बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने की कार्रवाई
सीबीआई ने यह कार्रवाई बैंक की ओर से 11 फरवरी, 22 को मिली शिकायत के आधार पर की है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लि.(DHFL), तत्कालीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कपिल वधावन, डायरेक्टर धीरज वधावन और रियल्टी क्षेत्र की छह कंपनियों ने मिलकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह के साथ 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद सीबीआई ने वधावन बंधु के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
बैंकिंग इतिहास सबसे बड़ा घोटला ABG शिपयार्ड
आपको बता दें कि अब तक देश में बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़ा बैंक घोटला ABG शिपयार्ड का सामने आया था। एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल पर एसबीआई के नेतृत्व वाले 28 बैंकों के समूह से 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप था। एसबीआई की शिकायत पर सीबीआई ने भी इस मामले की चांज की। अगर वधावन बंधु के खिलाफ लगे कथित तौर बैंक धोखाधड़ी का मामला सिद्ध हो जाता है तो यह देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला साबित होगा।
इसको भी पढ़ें:
ये पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन