Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeAutomobileटाटा मोटर्स की कारों में मिल रही इस महीने बंपर छूट, जानिए...

टाटा मोटर्स की कारों में मिल रही इस महीने बंपर छूट, जानिए कौनसी हैं वह कारें

- Advertisement -

Discount on Tata Motors Cars

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। अक्टूबर माह में देश में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाले है। हालांकि उससे पहले देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ग्राहकों को जबरदस्त छूट पेश कर रही है। कंपनी अपने कुछ  चुनिंदा कार और एसयूवी (SUVs) पर सितंबर महीने में तगड़ा डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है। ऐसे अगर आप कार को खरीदने जा रहे हैं तो टाटा मोटर्स की गाड़ियों को भी देख सकते हैं। वहीं कंपनी एक मॉडल पर पहली बार छूट लेकर आई है।  आईये जानते हैं इस लेख के माध्यम से टाटा मोटर्स किन किन गाड़ियों को ऑफर पेश कर रही है।  

इन कारों में मिली रही छूट

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा मोटर्स एक्सचेंज बोनस के रूप में Harrier के सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है। वहीं, ग्राहक इस एसयूवी पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

टाटा सफारी (TATA Safari)

फ्लैगशिप एसयूवी सफारी (Safari) पर कंपनी सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।  हालांकि, कंपनी इस महीने इस एसयूवी पर कोई कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।

टाटा टिगोर सीएनजी (TATA Tigor CNG)

टाटा मोटर्स Tigor CNG पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने हाल में इंट्री लेवल XM वैरिएंट को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारा गया है। कंपनी के XZ एवं XZ+ वैरिएंट पहले ही सीएनजी के साथ बाजार में मौजूद थे।

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

वहीं बता करते हैं टाटा टिगोर सेडान कार की तो इसमें कंपनी 20 हजार रुपये का कुल डिस्काउंट दे रही है,जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी सभी वैरिएंट्स पर इतने ही राशि का कैश डिस्काउंट दे रही है। Tigor के सभी वैरिएंट्स पर 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा मोटर्स Tigor की तरह टियागो (Tiago) पर भी 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। सभी वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Tiago के सभी वैरिएंट्स पर तीन हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR