Dodla Dairy
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डोडला डेयरी लिमिटेड कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। इसके बाद ही आज डोडला डेयरी के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाल आया है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 19.23 फीसदी की बढ़त के साथ 548 रुपये पर आ गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत चढ़कर 548.45 रुपये पर आ गया। इससे पहले शेयर बाजार को दी जानकारी में डोडला डायरी ने कहा था कि कंपनी ने श्री कृष्णा मिल्क्स का खरीद में गिरावट के आधार पर 50 करोड़ रुपए में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी के अनुसार इस अधिग्रहण के समझौते की तारीख से लगभग दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नकद में रूप में किया जाएगा। गौरतलब है कि कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट ने 1989 में अपने कारोबार की शुरूआत की थी। वह कर्नाटक में निजी क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी थी।
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश