- एलन मस्क ने दी कुछ ऐसी जानकारी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Dogecoin : टेस्ला (Tesla) के संस्थापक और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्टिंग के आधार पर मर्चेंडाइज के लिए डिजिटल करंसी डागकोइन (Dogecoin) स्वीकार करेगा।
इस बयान के बाद डागकोइन में 46 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में इस करंसी में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि क्रिप्टोकरंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में अक्सर मस्क के ट्वीट के बाद इस साल बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए हैं।
मस्क ने ट्विटर पर लिखा, “टेस्ला डोगे के साथ कुछ मर्चेंट को खरीदने योग्य बनाएगी और देखें कि यह कैसा चल रहा है। क्रिप्टोकरंसी ने दुनियाभर के रेगुलेटर्स का गुस्सा देखा है।
उसके बाद भी यह क्रिप्टोकरंसी रिकार्ड हाई पर कारोबार करने में कामयाब रही है। ग्लोबल रेगुलेटर्स को चिंता है कि प्राइवेट करंसीज में तेजी फाइनेंशियल वित्तीय और मानेटरी सिस्टम के उनके नियंत्रण को कमजोर कर सकती है।
सिस्टमैटिक रिस्क को बढ़ा सकती है, फाइनेंशियल क्राइम को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही निवेशकों को मोटा नुकसान पहुंचा सकती है।
डागकोइन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद इसमें 46 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। 24 घंटे पहले डागकोइन के दाम 0.15 डालर पर थे जो कारोबारी सत्र के दौरान 0.22 डालर पर पहुंच गए।
मौजूदा समय शाम 5 बजकर 30 मिनट पर डागकोइन के दाम 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 0.21 डालर पर कारोबार कर रहा था, जबकि दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरंसी में गिरावट का माहौल बना हुआ है।
मस्क ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेच रहा है। कंपनी के अपने सबसे हालिया लेन-देन में 906.5 मिलियन डालर के शेयर बेच रहा है।
नवंबर की शुरूआत में मस्क ने ट्विटर पर अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी का निपटान करने का वादा करने के बाद से टेस्ला के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Dogecoin
Read More : दिल्ली में Electric Vehicles की बिक्री राष्ट्रीय औसत से 6 गुना अधिक