Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeAutomobileDucati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें

Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Ducati India : इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) इस वर्ष भारतीय बाजार में 11 नई मोटरसाइकिलें उतार रही है।

Ducati 2

कंपनी के अनुसार इन नई मोटरसाइकिलों में स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर वी2, मल्टीस्ट्राडा वी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, एमवाई22 पैनिगेल वी4 और द एक्स जैसे सभी नए मॉडल शामिल हैं।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा के अनुसार हमने 2021 की शुरूआत में 15 नए माडल उतारने करने का वादा किया था।

Ducati 3

वाहन क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद हम उस वादे को निभाने में कामयाब रहे। अब भारत में हमारी बीएस-6 श्रेणी की संख्या पूरी हो चुकी है।

Ducati 1

कंपनी ने बताया कि 2022 की पहली तिमाही में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो पेश की जाएगी। इसके बाद पैनिगेल वी2 बेलिस का संस्करण आएगा। Ducati India

Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR