Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeRBI NewsE-Rupee Prepaid Digital Vouchers की लिमिट 10 गुना बढ़ी, आरबीआई ने लिया...

E-Rupee Prepaid Digital Vouchers की लिमिट 10 गुना बढ़ी, आरबीआई ने लिया फैसला

- Advertisement -

E-Rupee Prepaid Digital Vouchers

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज 2022 की पहली मौद्रिक नीति की द्विमासिक समीक्षा के दौरान आरबीआई ने कई अहम फैसले लिए हैं। एक ओर जहां आरबीआई (RBI) की ओर से ब्याज दरों को फिर से न बढ़ाने और रेपो रेट पहले की तरह 4 प्रतिशत रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं आज आरबीआई ने ई-रुपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर्स की लिमिट को 10 गुना बढ़ा दिया है।

यानि अब ई-रुपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर्स की लिमिट 1 लाख रुपए हो गई है। यह पहले 10 हजार रुपए थी। इसके अलावा इस वाउचर का इस्तेमाल अब कई बार किया जा सकेगा। जबकि पहले इस वाउचर का इस्तेमाल एक बार इस्तेमाल करने की लीमिट थी।

कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीका (E-rupee vouchers)

बता दें कि ई-रुपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर्स पेमेंट का एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीका है। इसका मुख्य फायदा यह है कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसे सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचा सकती है और इसका इस्तेमाल उसी काम के लिए हो सकेगा, जिसके लिए पैसे भेजे गए हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इन बदलावों के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शंस नेशनल पेमेंटे्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया (NPCI) अलग से जारी करेगी।

गिफ्ट वाउचर की तरह होता है E-rupee

ई-रुपी एक कैशलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम मीडियम है जो एसएमएस स्ट्रिंग या एक क्यूआर कोड के रूप में लाभपात्र को प्राप्त होता है। यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान है जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है। यह वाउचर लाभार्थी को मोबाइल में क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग के रूप में प्राप्त होता है। इसके बाद यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR