Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
HomeBusinessEbixcash IPO: एबिक्सकैश लिमिटेड का बाजार में आ रहा है आईपीओ, कंपनी...

Ebixcash IPO: एबिक्सकैश लिमिटेड का बाजार में आ रहा है आईपीओ, कंपनी ने सेबी के पास जमा किए पेपर,जानिए क्या काम करती है कंपनी?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Ebixcash IPO: एबिक्सकैश लिमिटेड भारतीय बाजार में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है। एबिक्सकैश लिमिटेड ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास बाजार में आईपीओ उतारने के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिये है। अगर राशि जुटाने की बात करें तो कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से बाजार से 6,000 करोड़ रुपये लाने का लक्ष्य रखा है। एबिक्सकैश लिमिटेड अमेरिकी बाजार नैस्डेक में सूचीबद्ध एबिक्स इंक की भारतीय इकाई है। वहीं, कंपनी का आईपीओ पूरी तरफ फ्रेश इश्यू होगा।

बाजार से मिली रकम का कंपनी करेगी इस प्रकार इस्तेमाल (Ebixcash IPO)

DRHP के मुताबिक, कंपनी 12,000 करोड़ रुपए का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट लेकर आ सकती है। कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से 1,035.03 करोड़ रुपए का इस्तेमाल Ebix Travels Pvt Ltd और EbixCash World Money Ltd की वर्किंग कैपिटल को पूरा करने के लिए करेगी। इसके अलावा शेष 2,747.57 करोड़ रुपए का इस्तेमाल Ebix Mauritius से बकाया CCD (Compulsorily Convertible Debentures) खरीदने में इस्तेमाल होगा।

यह काम करती है कंपनी (Ebixcash IPO)

एबिक्सकैश लिमिटेड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन, घरेलू और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर, ट्रैवल, इंश्योरेंस, कॉर्पोरेट और इन्सेटिव सॉल्यूशन की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी के पास पेमेंट सॉल्यूशन के लिए 650,000 से ज्यादा फिजिकल एजेंट डिस्ट्रीब्यूएशन आउटलेट हैं।

यह लोग हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर (Ebixcash IPO)

कंपनी इस आईपीओ में मोती लाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर, इक्विरस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और Yes सिक्योरिटी कंपनी के पब्लिश इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Also read:- Punjab Election Lambi Seat : प्रकाश सिंह बादल बादल भी नहीं बचा पाए सीट, आप के गुरमीत ने 11,357 वोटों से हराया

Also read:- Vidhan Sabha Election 2022 : कांग्रेस सीएम पद के उम्मीदवार चन्नी दोनों सीटों से पिछड़े

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR