इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में देश का बजट पेश कर दिया है। बजट में एफएमसीजी से लेकर कृषि, आवास, नौकरी, व्यवसाया हर सेक्टर का ध्यान रखा गया है। इस दौरान सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्योगों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि MSMEs के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) को मार्च 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है। इस स्कीम के तहत 1.3 करोड़ से ज्यादा MSMEs को अतिरिक्त क्रेडिट दिया जाता है। वहीं गारंटी कवर 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
क्या होती है इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS)
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत MSME और छोटे कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए सस्ता लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इसके तहत पहले 24 महीनों के लिए केवल ब्याज का रीपेमेंट के साथ बाद के 36 महीनों में प्रिंसिपल और ब्याज रीपेमेंट का होती है।
इससे छोटे कारोबारियों को आर्थिक समस्या नहीं आती है और न ही उत्पादन के लिए छोटे कारोबारियों को फंड की दिक्कत रहती है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट को कम करने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज की शुरूआत की गई थी, यह ECLGS स्कीम के अंतर्गत ही थी।
अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मोदी सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई थी। इस पैकेज के तहत ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना शुरू की गई थी।
Also Read : आम बजट 2022 में क्या रहा खास, जानिए एक नजर में सबकुछ
Also Read : Finance Minister Announcement In Budget 3 साल में आएंगी 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें
Also Read : Budget 2022 : Interesting Facts related to budget