इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Effect: कोरोना का कहर का प्रभाव लोगों तक नहीं बल्कि बैंकिंग सेक्टर में दिए जाने वाले लोन पर भी पड़ा रहा है। इसी लोन को लेकर एक बेहद चौकाने वालें आंकड़ें सामने आए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों की बात करें तो कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले डेढ़ वर्ष में बैंकों के द्वारा दिए गए शिक्षा ऋण बकाए में गिरावट दर्ज हुई है। आरबीआई के अनुसार, कोरोना के शुरूआत हुए मार्च 2020 में बैंकों का शिक्षा ऋण 65,684 करोड़ रुपये था। वहीं, अब अक्टूबर 2021 में यह घटकर कर 63,601 करोड़ रुपए हो गया है। इस अविध में इस ऋण नें 3.17 प्रतिशत के गिरावट देखी गई है।
अक्टूबर 2019 से लेकर 2021 अक्टूबर के बीच हुई गिरावट Corona Effect
इसके साथ ही, बैंकों से छात्रा द्वारा लिया गया शिक्षा ऋण के कर्ज लौटाने में दर में इजाफा हुआ है। आरबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पीरिएड के अक्तूबर 2019 में बैंकों का शिक्षा ऋण बकाया 67,323 करोड़ रुपये था और यह मार्च 2020 में घटकर 65,684 करोड़ रुपये हो गया। इतना ही नहीं इसी साल के अक्टूबर माह में इस ऋण में और गिरावट दर्ज हुई है,जो अब यह 63,601 करोड़ रूपया पर आ गयाहै। इसके अलावा देश में कोरोना अवधि (डेढ़ वर्ष) के दौरान इसके बकाये ऋण में कमी दिखाई पड़ी है। शिक्षा ऋण के बकाये कमें 3.17 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है।
दक्षिण भारत के 2 लाख के अधिक खाता एनपीए Corona Effect
एक जानकारी के अनुसार, कोरोना अवधि के दौरान पिछले डेढ़ वर्षों में बैंकों से शिक्षा ऋण लेने के बाद लौटाने की चूक में सबसे ज्यादा मामलें भारत के दक्षिणी राज्य में हैं। इस राज्य में 2,64,669 खाते फंसे कर्ज के चलते एनपीए हो गए हैं। तमिलनाडु में शिक्षा ऋण में 3,490 करोड़ रुपये एनपीए हुए है। राज्य में बकाया शिक्षा ऋण में तमिलनाडु में 20.30 प्रतिशत खाते एनपीए हो गए हैं।
इन छात्रों के बीच शिक्षा ऋण की मांग अधिक Corona Effect
एक विशेषज्ञ ने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच शिक्षा ऋण की मांग सबसे अधिक है। बैंक से ऋण लेने वाले अधिकतर छात्र मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं।
Read More : Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, शहर में है सबसे सस्ता तेल, अपने शहर का चेक करें रेट
World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज