Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeTop NewsElection Commission Press Conference Starts

Election Commission Press Conference Starts

- Advertisement -

Election Commission Press Conference Starts
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कांन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा पांचो राज्यों का चुनावी कार्यक्रम सभी के सामने रखेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ते के मद्देनजर चुनाव आयोग कुछ नए नियम भी लागू कर सकता है। इसके तहत चुनावी रैलियों, मतदान केंद्रों से लेकर भीड़ प्रबंधन पर कुछ प्रतिबंध लागू हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा और 403 विधानसभा सीटें हैं। इतना ही नहीं इस राज्य में जिस पार्टी की सरकार बन जाए, उसका केंद्र में आने का रास्ता भी लगभग साफ हो जाता है।

बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग कई दौर की वातार्एं की हैं और साथ ही सभी चुनावी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा भी लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछ नए नियमों की भी घोषणा हो सकती है। इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी विधानसभा होने हैं।

Also Read : What is GDP कैसे होती है GDP की गणना, जानिए इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब

Also Read : Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR