Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeAutomobileईवीट्रिक मोटर्स ने उतारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक राइज, फुल चार्ज पर...

ईवीट्रिक मोटर्स ने उतारी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक राइज, फुल चार्ज पर जाएगी 110 किमी

- Advertisement -

Electric Bike Rise Launch

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।  देश बढ़ते वायु प्रदूषण से क्या सरकार क्या जनता हर कोई परेशान है। केंद्र व राज्य सरकारें वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। इस प्रयास की एक अहम कड़ी का हिस्सा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ावा देना है। और लोगों का रुझान भी अब ईवी की ओर हो रहा, जिसका देश की वाहन विनिर्माता कंपनियां ध्यान में रखते हुए लगातार इन वाहनों को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इस कड़ी पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने बुधवार को इलेक्ट्रिक बाइक राइज को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। लॉन्च होने के बाद यह ईवीट्रिक मोटर्स की पहली ई-बाइक है। कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है।

फुल चार्ज पर जाएगी 110 किमी

इलेक्ट्रिक बाइक राइज एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर से अधिक दूरी का आंनद ले सकते हैं। ईवीट्रिक के पोर्टफोलियो में  पहले से तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -एक्सिस,राइड और माइटी शामिल हैं और अब ई-बाइक राइज भी आ  गई है। कंपनी इन वाहनों को देश के 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से बिक्री कर रही है।

फीचर्स

अगर इस ई-बाइक राइज के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड सेंसर, दो ओर डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, 18 इंच ट्यूबलेस टायर से लैस किया है। अगर आपक इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी vtricmotors.com पर विजिट कर बुक भी करा सकते हैं।

इस साल कई कंपनियां लॉन्च करेंगे ई-बाइक

लोगों का इलेक्ट्रिक वाहन की ओर ज्यादा  रुझान को देखते हुए कंपनियां अब ई-स्कूटर के साथ ई-बाइकों की ओर भी आने लगे हैं। वर्ष 2022 तक देश में हीरो इलेक्ट्रिक सहित कई कंपनियों ई-बाइक को बाजार में पेश करने वाली हैं।

संबंधित खबरें:

मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन

ये पढ़ें:  Stock Market Update Live: उछाल पर खुला बाजार, सेंसेक्स 136 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 15000 पार, IT बढ़त पर 

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR