Electric Buses
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में अब दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखेंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीटीसी (ऊळउ) की पहली फुली इलेक्ट्रिक बस के प्रोटोटाइप की फोटो शेयर की है।
ये फोटो मंत्री ने नए साल के मौके पर सार्वजनिक की है। दिल्ली के मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बस को हरी झंडी दे देंगे और दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेगी।
Congrats Delhi! After a long wait, prototype of DTC's first 100% Electric bus has reached Delhi! Hon’ble CM @ArvindKejriwal will soon flag off this Electric bus. pic.twitter.com/PLqyPIXpuX
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 2, 2022
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर ऐसी 300 बसों को उतारा जाएगा। इन ई-बसों की मदद से दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन बसों को चलाने के लिए मंजूरी दे देंगे।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से बस की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली मुबारक हो। लंबे इंतजार के बाद डीटीसी की पहली 100 फीसदी Electric Buses का प्रोटोटाइप पहुंच गया है।
DTC 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदेगी। इनकी डिलीवरी बीते साल नवंबर महीने से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण डिलीवरी लेट हो गई थी। बता दें कि मौजूदा समय में डीटीसी, सीएनजी (CNG) बसों का संचालन करती है।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम