Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessElectric Power Train का भारत में होगा विनिर्माण, ओएसएम ने किया कोरिया...

Electric Power Train का भारत में होगा विनिर्माण, ओएसएम ने किया कोरिया की कंपनी जे संग टेक के साथ समझौता

- Advertisement -

Electric Power Train

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। : भारत में इलेक्ट्रिक पॉवन ट्रेन के विनिर्माण के लिए दो कंपनियों के बीच एक रणनीतिक साक्षेदारी की ऐलान किया है। यह ऐलान इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) और कोरिया की इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन निर्माता कंपनी जे संग टेक के बीच गुरुवार को हुआ है। इससे तहत अब दोनों कंपनी एक संयुक्त उपक्रम का गठन करते हुए इसका नाम ओएसएम जे संग टेक प्रालि रखा है।

2022 अप्रैल से शुरू होगा उत्पाद Electric Power Train

ओमेगा सेकी ने की ओर  से जारी प्रेस रिलीज में बताया कि  पॉवर ट्रेन के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए जे संग की ओर से प्रौद्योगिकी दी जाएगी और ओएसएम विनिर्माण सुविधा देगा। दो कंपनियां अपना प्रथम उत्पाद आरए314 को इसकी साल अप्रैल माह में शुरू करेंगे। ओएसएम के फरीदाबाद और ओमेगा ब्राइट स्टील ऐंड कंपोनेंट्स के पुणे संयंत्र में इसका विनिर्माण किया जाएगा।

वहीं, ओमेगा सेकी मोबिलिटी के चेयरमैन उदय नारंग ने इस मौके पर कहा, ‘‘हम भारत के अन्य इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं की जरूरत के अनुसार उन्हें ऊर्जा संबंधी समाधान देंगे।

Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का

Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR