इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Electric Vehicles : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चालू वित्त वर्ष में सितंबर-नवंबर के दौरान कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत रही जोकि राष्ट्रीय औसत से 6 गुना अधिक है।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी भारत की ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) राजधानी के रूप में उभर रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजधानी में प्रदूषण कम करने के हरसंभव उपाय कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दिल्ली भारत की ईवी राजधानी के रूप में उभर रही है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की प्रगतिशील इलेक्ट्रिक वाहन नीति व्यापक स्तर पर सफल साबित हुई है और ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ रही है।
बयान के अनुसार शहर में कुल वाहनों की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.6 प्रतिशत है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सीएनएजी और डीजल वाहनों से अधिक रही है।
सीएनजी से चलने वाले वाहनों की बिक्री पिछली तिमाही (सितंबर-नवंबर) में घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई। बयान के अनुसार दिल्ली में सितंबर-नवंबर के दौरान कुल 9,540 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई।
आलोच्य तिमाही के दौरान पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की बिक्री 82,626 इकाई रही। सीएनजी वाहनों की बिक्री 7,820 और डीजल वाहनों की बिक्री 2,688 इकाई रही। Electric Vehicles
Read More : 5G in India एयरटेल और कैपजेमिनी ने मिलाया हाथ