Tuesday, January 7, 2025
Tuesday, January 7, 2025
HomeBusinessElectricity Business In 2021-22 : वित्त वर्ष 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़ा...

Electricity Business In 2021-22 : वित्त वर्ष 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़ा बिजली कारोबार

- Advertisement -

Electricity Business In 2021-22

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त वर्ष 2021-22 में बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) में कारोबार 38 प्रतिशत बढ़ा है। जानकारी देते हुए IEX में इस बार बिजली कारोबार बढ़कर 10,203.5 करोड़ यूनिट रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 7,394.1 करोड़ यूनिट था।

IEX ने बताया कि संचयी रूप से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल कारोबार रिकॉर्ड 38 प्रतिशत उछलकर 10,203.5 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। मार्च महीने में कुल 960.5 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें 870.2 करोड़ यूनिट परंपरागत बिजली बाजार और 39.2 करोड़ यूनिट हरित बिजली बाजार का कारोबार शामिल है। वहीं 51.1 करोड़ यूनिट (5.11 लाख प्रमाणपत्र) का कारोबार आरईसी (नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र) बाजार में हुआ।

डे अहेड मार्केट में हुआ 585.8 करोड़ यूनिट का कारोबार (Electricity Business In 2021-22)

अगले 24 घंटे के लिये बिजली आपूर्ति वाले बाजार (डे अहेड मार्केट) में मार्च महीने में 585.8 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। मासिक आधार पर यह 4.4 प्रतिशत अधिक है। इसमें औसत बाजार समाशोधन मूल्य 8.23 रुपये प्रति यूनिट रहा। यह कीमत मासिक आधार पर 85 प्रतिशत और सालाना आधार पर 102 प्रतिशत अधिक है।

IEX के मुताबिक कीमत में उछाल आने का मुख्य कारण गर्मी का तेजी से बढ़ना है। गर्मी बढ़ने से सभी राज्यों में बिजली की मांग बढ़ी है। वहीं वैश्विक बाजार में इंधन के दाम में तेजी से आयातित कोयले और गैस पर आधारित बिजलीघरों से उत्पादन कम हुआ है।

Also Read : Paytm के शेयर में आई 5 प्रतिशत की तेजी, जानें वजह

Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR