(नई दिल्ली): ट्विटर के मालीक एलन मस्क (Elon Musk) ने फेड रिजर्व से अपनी नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि फेड की दरों में एक और वृद्धि से मंदी को बढ़ावा मिलेगा. मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि यदि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में वृद्धि करता है तो मंदी बहुत बढ़ जाएगी.
मस्क ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था गहरी मंदी की ओर बढ़ रही है और फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में वृद्धि पर रोक लगानी चाहिए. फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में तुरंत कमी करनी चाहिए क्योंकि गंभीर मंदी सामने आ रही है.
फेड ने ब्याज दरों को बढ़ाया तो मंदी की आशंका बढ़ेगी
ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से एक ट्विटर यूजर ने पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि मंदी कब तक आएगी. इस सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि अगर फेड अब एक बार फिर से ब्याज दरों को बढ़ाया तो मंदी की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है.
कंपनी रसोई और फर्नीचर से जुड़े बेचेगी सामान
मस्क के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, किसी को भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि एलन के हाथों में पूरी तरह से समेकित शक्ति खतरनाक है.दूसरे ने कहा, यह सच है, लेकिन अगर फेडरल दरों में वृद्धि नहीं करता है तो मुद्रास्फीति बहुत बढ़ जाएगी, जो अंतत: मंदी को और भी अधिक बढ़ा देगा.
एक अन्य ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर से मुख्यालय में खाद्य सेवा पर प्रतिवर्ष 1.3 करोड़ डालर खर्च होते हैं. अब कंपनी रसोई और फर्नीचर से जुड़े 265 सामान बेचने जा रही है, इसके लिए दो दिवसीय आनलाइन नीलामी का आयोजन होगा.