इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Emaar Group: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले लोगों को सरकार और एक निजी कंपनी बड़ा तोहफा देने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। तोहफा एक शॉपिंग मॉल के रूप में मिलने वाला है। दुबई की रियल्टी कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज श्रीनगर में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण करने जा रही है। मॉल पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा। इस प्रस्तावित परियोजना पर दुबई और राज्य की सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर साइन भी हो गए हैं।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, एम्मार समूह श्रीनगर में 5,00,000 वर्ग फुट भूमि पर ‘एम्मार मॉल’ का निर्माण करेगा। सरकार और एम्मार के बीच हुई इस समझौते से केंद्र शासित प्रदेश में किसी बाहरी कंपनी का यह पहला बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है।
यह जम्मू कश्मीर के लिए है बड़ी उपलब्धि Emaar Group
सररकार और एम्मार के बीच हुई श्रीनगर में एक शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए हुई समझौते पर भारत में यूएई के राजदूत एच ई अहमद अब्दुल रहमान अल्बन्ना ने कहा, संयुक्त अरब अमीरात और भारत व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। एम्मार की यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। वही, एम्मार के संस्थापक मोहम्मद अलब्बार ने कहा कि कंपनी का इरादा जम्मू-कश्मीर के निवासियों और पर्यटकों के लिए एक विश्वस्तरीय मॉल अनुभव लाने का है।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube