इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
EPFO: प्राइवेट लिमिटिड या लिमिटिड कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए यह समाचार सुखद है कि ईपीएफओ ने आज उनके खातों में ब्याज की राशि जमा करा दी है। ईपीएफओ ने 22.55 करोड़ खातों में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.5 फीसद का ब्याज क्रेडिट किया है। रिटायमेंट फंड बॉडी ने माईक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.5 फीसदी का ब्याज क्रेडिट कर दिया गया है।
30 अक्टूबर 2021 को हुआ था सर्कुलर जारी EPFO
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 फीसद का ब्याज जमा कर दिया गया है। बता दें कि ईपीएफओ ने 30 अक्टूबर 2021 को एक सर्कुलर जारी कर कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य खातों के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर की घोषणा की थी।
8.50 फीसद है ब्याज की दर EPFO
ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक सर्कुलर में बताया था कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत ईपीएफ के प्रत्येक सदस्य के खाते में वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसद की दर से ब्याज जमा करने की केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत करा दिया है। ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 60 के प्रावधानों के अनुसार इसका भुगतान किया जाएगा।
आप ऐसे चेक कर सकते हैं बैलेंस EPFO
पीएफ खातों में अपना बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ सदस्यों को ईपीएफओएचओ यूएएन ईएनजी को अंग्रेजी में टाइप करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। रजिस्टर्ड यूजर्स 011-22901406 पर मिस्ड कॉल भेज सकते हैं, जिसके बाद उन्हें पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा।रजिस्टर्ड ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से भी पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं। आप अपने यूएएन और ओटीपी से लॉगइन करने के बाद उमंग ऐप पर भी अपनी पीएफ पासबुक में बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान