EPFO Pension
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड संस्था EPFO नई पेंशन स्कीम लाने पर विचार विमर्श कर रही है। वहीं एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) के तहत निवेश पर लगे कैप को हटाने के लिए भी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। इसी के तहत आज हम आपको बता रहे हैं कि क्या हैं ईपीएफओ के तहत पेंशन स्कीम और कैसे आपको हो सकता है फायदा-
दरअसल, अभी अधिकतम पेंशन योग्य वेतन 15,000 रुपये प्रति महीने तक सीमित है। मतलब, आपकी सैलरी चाहे जितनी हो, लेकिन पेंशन की कैलकुलेशन 15,000 रुपये पर ही होगी। इस लिमिट को हटाने को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल 12 अगस्त को भारत संघ और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से दायर याचिकाओं के उस बैच की सुनवाई स्थगित कर दी थी जिसमें कहा गया था कि कर्मचारियों की पेंशन को 15,000 रुपये तक सीमित नहीं किया जा सकता। इन मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
अभी क्या है EPS को लेकर नियम?
जानना जरूरी है कि जब हम नौकरी करने लगते हैं और EPF के सदस्य बन जाते हैं तो उसी समय हम EPS के भी सदस्य बन जाते हैं। कर्मचारी अपनी सैलरी का 12% हिस्सा EPF में देता है और इतनी ही रकम कंपनी भी डालती है। लेकिन इसमें से एक हिस्सा 8.33 परसेंट EPS में भी जाता है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि अभी पेंशन योग्य वेतन अधिकतम 15 हजार रुपये ही है, मतलब कि हर महीने पेंशन का हिस्सा अधिकतम (15,000 का 8.33%) 1250 रुपए होता है। जब कर्मचारी रिटायर होता है तब भी पेंशन की गणना करने के लिए अधिकतम वेतन 15000 रुपए ही माना जाता है। इस हिसाब से एक कर्मचारी EPS के तहत अधिकतम पेंशन 7,500 रुपए ही पा सकता है।
पेंशन की कैलकुलेशन कैसे होती है (EPFO Pension)
एक बात जरूर ध्यान दें कि अगर आपने EPS में योगदान 1 सितंबर, 2014 से पहले शुरू किया है तो आपके लिए पेंशन योगदान के लिए मंथली सैलरी की अधिकतम सीमा 6500 रुपये होगी। 1 सितंबर, 2014 के बाद अगर आप EPS से जुड़े हैं तो अधिकतम सैलरी की सीमा 15,000 होगी।
अधिकतम और न्यूनतम पेंशन
यहां ये भी जानना जरूरी है कि कर्मचारी की 6 महीने या इससे ज्यादा की सर्विस को 1 साल माना जाएगा और इससे कम हुआ तो उसकी गिनती नहीं होगी। यानि कि अगर कर्मचारी ने 12 साल 7 महीने काम किया है तो उसे 13 साल माना जाएगा। लेकिन 12 साल 5 महीने काम किया है तो सिर्फ 11 साल की ही सर्विस काउंट होगी। EPS के तहत मिनिमम पेंशन की राशि 1000 रुपये प्रति महीना होती है जबकि अधिकतम पेंशन 7500 रुपए होती है।
Also Read : Puma, Paypal समेत इन कंपनियों ने बंद किए रूस में अपने स्टोर
Also Read : देश का Foreign Exchange Reserves 1.425 बिलियन डालर घटा