Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeKaam ki BaatEPFO Services On UMANG App उमंग ऐप से घर बैठे पाएं सरकारी...

EPFO Services On UMANG App उमंग ऐप से घर बैठे पाएं सरकारी सेवाओं का लाभ

- Advertisement -

EPFO Services On UMANG App
इंडिया न्यूज, अम्बाला:

उमंग मोबाइल ऐप कई तरह की सेवाएं देता है। यह बहुत काम का सरकारी ऐप है जो आपको घर बैठे कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने का प्लेटफॉर्म देता है। उमंग (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) ऐप का पूरा लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही लंबी लाइन में खड़े होने से बचाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बहुत सारी सर्विसेज उमंग ऐप पर मिलती हैं।

वहीं किसी भी तरह की पूछताछ के लिए ईपीएफओ मेंबर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। ईपीएफओ सदस्य इस ऐप से अपना पासबुक देख सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं और क्लेम की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

वहीं वो यूएएन नंबर एक्टिवेट कर, यूएएन अलॉटमेंट भी देख सकते हैं। अगर आप उमंग ऐप को अपने एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसके बाद उमंग टाइप करना होगा। फिर इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए और ऐप के डाउनलोड होने का इंतजार कीजिए। एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद इसमें पंजीकरण कीजिए।

विभिन्न प्रकार की सर्विसेज

  • नियोक्ता केंद्रित सेवाएं जिनमें भेजी हुई रकम का डिटेल प्राप्त करना और टीआरआरएन स्टेटस प्राप्त करना शामिल है।
  • पेंशनर सर्विसेज जिनमें पासबुक, जीवन प्रमाण जमा करना और पेंशन भुगतान आदेश डाउनलोड शामिल हैं।
  • आधार सीडिंग जिसमें ई-केवाईसी सेवाएं शामिल हैं।
  • शिकायत सेवाओं को रजिस्टर और ट्रैक करना जिसमें शिकायत का रजिस्टर, रिमांडर भेजना, इसे देखने का स्टेटस है और फीडबैक शामिल है।
  • कर्मचारी केंद्रित सेवाएं जिनमें पासबुक देखना, दावा करना, दावा ट्रैक करना, यूएएन एक्टिवेशन, यूएएन अलॉटमेंट, कोविड-19 क्लेम और फॉर्म 10 सी शामिल हैं।
  • सामान्य सेवाएं जिनमें प्रतिष्ठान ढूंढना, ईपीएफओ कार्यालय खोजना, एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए अकाउंट डिटेल शामिल हैं।

Also Read : Bharat Bond ETF का तीसरा चरण आज से खुला, जानिए निवेश करें या नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR