EV Charging Station: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरु हो चुकी है। ऐसे में कई जगहों पर इसकी चार्जिंग के लिए स्टेशंस भी लग चुके हैं और लगाए जा रहे हैं। अब बहुत जल्द राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी शुरुआत होने वाली है। नूपुर रिसाइकलर्स, EVI टेक्नोलॉजीज कंपनी ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस लगाने का जिम्मा उठाया है। इसके तहत कंपनी यहां करीब 200 चार्जिंग प्वाइंट्स के साथ कई बैटरी एक्सचेंज स्टेशन (Battery Swapping stations) सेटअप करने तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी कंपनी सोमवार को अपनी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी।
दिल्ली के साथ एनसीआर में लगाया जाएगा सेटअप (EV Charging Station)
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस का दिल्ली के द्वारका इलाके में शुरू हो चुका है। इसके पूरा होने के बाद जल्दी ही कंपनी दिल्ली एनसीआर में भी सेटअप लगाने की योजना पर काम कर रही है। इसका पूरा होने का लक्ष्य कंपनी ने वित्त वर्ष तक रखा है। कंपनी का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन के साथ बैटरी एक्सचेंज स्टेशनों लगाने की तैयारी है।
फोर व्हीलर के भी होंगे चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station)
कंपनी ने कहा कि जल्द ही फोर व्हीलर के लिए भी चार्जिंग स्टेशन की सर्विस की पेश करने वाली है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले टू-व्हीलर,थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक रिक्शा के लिए बैटरी बदलने की सर्विस भी देने वाली है।
मुंबई से हुई इसकी शुरुआत (EV Charging Station)
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर, मैजेंटा ग्रुप ने देश की सबसे बड़ी पब्लिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस की शुरूआत साल 2020 में जुलाई मे की थी। इसकी शुरूआत नवी मुंबई में हुई है। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस वाली कंपनी है।
Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं