Executive Director
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अपने कार्यकारी निदेशक की पद की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इस आवेदन पर सेवी ने एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। इस पर सेबी ने कहा कि कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति या तो प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर तीन साल की अवधि के लिए होगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करनी की आखिरी तिथि 11 मार्च, 2022 है।
होना चाहिए 20 साल का अनुभव
अगर आप सेबी के कार्यकारी निदेशक पद पर काम करने के लिए इच्छुक हैं तो नियामक के अनुसार, आपके पास प्रतिभूति बाजार से संबंधित समस्याओं से निपटने का कम से कम 20 साल का अनुभव या कानून, जांच, वित्त, अर्थशास्त्र और लेखा का विशेष ज्ञान या अनुभव होना चाहिए।
वर्तमान में हैं 9 कार्यकारी निदेशक
सेबी ने भले ही कार्यकारी निदेशक पद पर कार्य करने के लिए आवदेश मांगे हों।हालांकि अभी वर्तमान में सेबी के पास 9 कार्यकारी निदेशक हैं। इनके नाम हैं नागेंद्र पारेख, अमरजीत सिंह, सुजीत प्रसाद, आनंद आर बैवर, एस रवींद्रन, एस वी मुरली धर राव, वीएस सुंदरसन, जी बबीता रायडू और गिरराज प्रसाद गर्ग।
सेबी ने जनवरी में किया था इस पद पर नियुक्त के लिए बदलाव
गौरतलब है कि सेबी ने कार्यकारी निदेशक के पदों को भरने से संबंधित नियमों में जनवरी में बदलाव किया था। नए नियमों के तहत कार्यकारी निदेशकों के कुल पदों में से दो-तिहाई आंतरिक उम्मीदवारों में से नियुक्त किये जायेंगे जबकि शेष एक-तिहाई अनुबंध पर चुने जायेंगे।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, 1 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुक्सान
Also Read : Gold Price : सोने की कीमतों में तेजी, 52000 तक जाने की संभावना