Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeCryptocurrencyExperience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना!

Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना!

- Advertisement -
  • 35 की उम्र में करोड़पति बनने वाले को याद आ रहे नौकरी वाले दिन
  • बिटकाइन की मदद से अमीर बन गया व्यक्ति
  • पूरी सेविंग्स बिटकाइन में लगा दी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Experience of Becoming a Millionaire : लगभग हर व्यक्ति अमीर बनने के सपने देखता है। लोग को विचार होता है कि अमीर बनने के बाद वह अपनी जिंदगी आराम से काटेंगे और जहां मर्जी होगी, रुपए खर्च कर सकेंगे लेकिन दुनिया में एक अमीर शख्स ऐसा भी है जिसके लिए अमीर होना बोरिंग है।

करोड़पति होने के बावजूद अब वह अपने नौकरी वाले दिन याद करने लगा है। यह करोड़पति इंसान ब्रिटेन का नागरिक है। अपनी पहचान उजागर किए बिना अमीर बनने वाले इस व्यक्ति ने अपना अनुभव शेयर किया है।

यह व्यक्ति बिटकाइन की मदद से अमीर बन गया लेकिन अब उसका कहना है कि अमीर बनना बोरिंग है। उसे जिंदगी में कुछ कमी सी लगती है।

Rich 2

इसे व्यक्ति को बिटकाइन (bitcoin) के बारे में वर्ष 2014 में पता चला तो उसने इसमें पैसे लगाना शुरू किया। डेढ़ साल में व्यक्ति ने पूरी सेविंग्स बिटकाइन में लगा दी और साल 2017 में उसे 20 लाख पाउंड (pound) का फायदा हुआ।

2019 में उसने क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) से 2.6 करोड़ पाउंड से भी ज्यादा कमा लिए और घूमने व दोस्तों से मिलने के लिए काम से ब्रेक ले लिया। इस प्रकार से वह 35 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया।

पहले करता था यह काम (used to do this work before)

Rich 3

रिपोर्ट के अनुसार उक्त व्यक्ति पहले कंटेंट क्रिएटर के रूप में लगभग 10 साल तक काम कर चुका है। यह नौकरी छोड़ने से पहले उसकी महीने की सैलरी 25 लाख रुपए थी जिसका अधिकतर हिस्सा वह सेविंग्स में लगाता था।

जैसे ही वह अमीर बना, उसने नौकरी छोड़ी दी। जब वह नौकरी कर रहा था तो उसका करियर उसे बड़े-बड़े होटलों में लग्जरी डिनर और दुनिया घूमने की क्षमता की पेशकश करता था।

जिंदगी का उत्साह नहीं कर सकता रीक्रिएट (Can’t recreate the excitement of life)

Rich 4

इतना पैसे कमाने के बावजूद उस शख्स को लगता है कि वह केवल पैसे से अपनी जिंदगी का उत्साह रीक्रिएट नहीं कर सकता।

व्यक्ति के अनुसार उसे लगता है कि इतनी वेल्थ उसने धोखे से हासिल की है। क्रिप्टोकरंसी पर खेला गया उसका दांव लक्की निकला और वह इतनी दौलत का मालिक बन गया लेकिन वह इसके काबिल नहीं है। Experience of Becoming a Millionaire

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR