Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessExports From Indore SEZ : वित्त वर्ष 2021-22 में इंदौर के विशेष...

Exports From Indore SEZ : वित्त वर्ष 2021-22 में इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र से निर्यात 8 प्रतिशत बढ़ा

- Advertisement -

Exports From Indore SEZ

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान निर्यात में लगभग 8 प्रतिशत का उछाल आया है। इस उछाल के साथ बीते वित्त वर्ष में कुल निर्यात 12,857.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस सेज से अलग-अलग उत्पादों के कारखानों से निर्यात होता है जोकि वित्त वर्ष 2020-21 में करीब 11,944 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

(Exports From Indore SEZ) यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 70 फीसद भागीदारी दवाओं की रही। अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंदौर सेज की दवा इकाइयों ने निर्यात के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कोविड-19 की वैश्विक बंदिशों के चलते अन्य उत्पादों के संयंत्रों का निर्यात प्रभावित हुआ।

1,100 हेक्टेयर से ज्यादा जगह में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 63 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं।

Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने

Also Read : अगले 4 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए इस साल कब कब हैं अवकाश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR