Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessसोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी के भी दाम हुए कम,...

सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी के भी दाम हुए कम, जानिए अब 24 कैरेट सोने का भाव

- Advertisement -

Fall In The Price Of Gold

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये गए हैं। बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है तो वहीं, चांदी के भाव भी हल्के कम हुए हैं। अगर आप सोना चांदी को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है। बड़ी गिरावट के बाद सोना 50 हजार के पार ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 54 हजाार पर आ गई है। आपको बता दें कीमती आभूषणों के यह भाव सुबह के कारोबार के हैं। शाम के भाव आना बाकी हैं। सर्राफा बाजार में सोना चांदी के रेट दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज में सोना चांदी का भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवा सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 454 रुपये घटकर 50,348 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसने शुरुआत 50,729 रुपये के स्तर पर की थी लेकिन मांग गिरने के बाद इसके भाव नीचे आ गए। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव सुबह 126 रुपये गिरकर 54,909 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी कारोबार की शुरुआत 55,174 पर की थी,लेकिन इसमें भी मांग गिरने के बाद भाव में कमी आई गई। वहीं, कल चांदी बाजार में 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी,जबकि आज कम होकर 56 हजार के नीचे आ गई है।

वैश्विक बाजार में सोना चांदी का हाल

घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार मे भी सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में सोना का हाजिर मूल्‍य 1,708.51 डॉलर प्रति औंस रहा है। वहीं, चांदी का हाजिर मूल्‍य 18.31 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ है। एक समय ऐसा था कि चांदी का मूल्य वैश्विक बाजार में 27 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें:

सोना चांदी के भाव में आई गिरावट, खरीदने से पहले जानिए क्या है इसके भाव

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR