Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessTrain Cancelled: पंजाब में किसानों के प्रदर्शन ने प्रभावित किया रेल मार्ग,...

Train Cancelled: पंजाब में किसानों के प्रदर्शन ने प्रभावित किया रेल मार्ग, रेलवे ने रद्द की दर्जन ट्रेनें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Train Cancelled: पंजाब के कुछ इलाकों पर किसानों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन से ट्रेन मुसाफिरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी रही हैं। कई लोगों को अपनी यात्रा बदलनी पड़ रही है तो कई यात्रियों को इन प्रदर्शनकारियों वजह से ट्रेन रद्द होने से स्टेशनों के रात काटनी पड़ रही है। भारतीय रेलवे ने  पंजाब के फिरोजपुर मंडल पर जारी किसानों के धरना प्रदर्शन से पिछले कुछ दिनों से 2 सौ से अधिक इस राज्य की तरफ आ रही ट्रेनों की सेवा को या तो रद्द किया है या फिर इनके संचालन में बदलाव किया है। कल यानी मंगलवार को ही इस किसानों से धरना प्रदर्शन से करीब 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

अगर आप माता श्री वैष्णों देवी के दर्शन या फिर पंजाब और जम्मू-कश्मीर की तरफ ट्रेन मार्ग से अपनी यात्रा को इन्हीं कुछ दिनों में प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रोक जाएं। अपने नजदीकी स्टेशन पर जाकर पंजाब और जम्मू की तरफ जाने वाले ट्रेनों की जानकारी ले लें कि कहीं इस तरफ आने वाली ट्रेनों को रद्द तो नहीं कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने आज (बधुवार) और कल (गुरुवार) को भी पंजाब की तरफ आने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया है या फिर गंतव्य से पहले उनकी यात्रा को समाप्त व शुरू किया जा रहा है। ट्रेनों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम भारतीय रेलवे ने उठाया है। आइये जानते हैं कि कौन सी ट्रेनें आज और कल रद्द की हैं। देखिये उनकी सूची।

आज रद्द हुई ट्रेनों की सूची Train Cancelled

  • 04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस
  • 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
  • 12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
  • 12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मालवा एक्‍सप्रेस

गुरुवार को यह ट्रेनें हैं रद्द Train Cancelled

  • 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस
  • 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस

इन ट्रेनों की यात्रा पहले हो रही समाप्‍त Train Cancelled

  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्‍त करेगी ।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्‍मूतवी बेगमपुरा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12445 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12497 नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 मुम्‍बई-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा मक्‍खू पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14033 दिल्‍ली जं0-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15611 गुवाहाटी-जम्‍मूतवी लोहित एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18309 सम्‍भलपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22431 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22439 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।

गंतव्‍य से पहले ही शुरू हो रहीं ये ट्रेनें Train Cancelled

  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15098 जम्‍मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14620 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22440 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी।
  • 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्‍भ करेगी

Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 340 अंकों की बढ़त, आज जी के शेयरों पर रहेगी नजर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR