इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
IPO: घरेलू बाजार में निवेशकों के लिए पिछले साल की तरफ यह नया साल भी निवेश के मद्देनजर खास होने वाला है। जैसे पिछले साल कई कंपनियों ने शेयर बाजार में आईपीओ लेकर आई थीं। वैसे इस साल भी शेयर बाजार में नई कंपनियों के आईपीओ आने की घोषणा कर चुकी हैं और बहुत सी कंपनियों लाने की
तैयारी में हैं। नई कंपनियों के बाजार में आईपीओ लाने घोषिणा ने सोमवार को इस कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है। फैशन ब्रांड़ की मान्यवर का परिचालन करने वाली कंपनी वेदांत फैशंस को बाजार में आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी को यह मंजूरी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दी है।
IPO होगा पूरी तरह ओएफएस
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी मिलने की जानकारी वेदांत फैशंस ने सोमवार दी। सेबी में कंपनी के आईपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का निर्गम पूर्ण रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक 3,63,64,838 शेयरों की पेशकश करेंगे। हालांकि यह आईपीओ पूरी तरफ ओएफएस होगा तो इससे प्राप्त राशि कंपनी को नहीं मिलेगी।
सितंबर हुआ था आवेदन (IPO)
कंपनी ने सितंबर में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था। कंपनी को सेबी से आईपीओ के लिए 18 जनवरी को ‘निष्कर्ष’ मिला है। कंपनी के प्रवर्तक रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं।
Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन में बने जंग के हालात, दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम
Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची