FD Interest Rate Hiked
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लगातार देश की सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की पब्लिक सेक्टर की बैंक अपने कर्ज ब्याज दरों के साथ एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर रही हैं। अब देश के एक और सार्वजनिक बैंक ने एफडी ब्जाय दरों में बढ़ोतरी की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने शुक्रवार को 2 करोड़ से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक की नई दरें 10 सितंबर से बाजार में प्रभावी हो गई हैं।
जानिए किस अवधि वाली एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज
Central Bank of India से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज देगा। वहीं, 15 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 2.90 फीसदी ब्याज देना जारी रखेगा। इसके अलावा बैंक अब 31 से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46 से 59 दिन की एफडी पर 3.35 फीसदी और 60 से 90 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी बढ़ोतरी की है। वहीं, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है।
5 साल से 10 साल की एफडी पर मिलेगा अब इतना ब्याज
बैंक की बेवसाइट के मुताबकि, अब बैंक 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 4.65 फीसदी, 271 से 364 दिन की एफडी 4.75 फीसदी, 1 साल से 2 साल की एफडी 5.45 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 3 साल से 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज देगा। वहीं, 5 साल से 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.60 फीसदी और 555 दिन की एफडी पर 5.55 फीसदी ब्याज देना का ऐलान किया है।
यह बैंक भी बढ़ा चुके एफडी ब्याज दरें
आपको बता दें कि बीते अगस्त महीने में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। तब रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी,जिसके बाद यह 5.4 फीसदी हो गया है। दरअसल, देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए रिजर्व बैंक बीते तीन महीने के अंतराल में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी का इजाफा कर चुका है। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजर्व बैंक अगली होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में भी रेपो रेट के इजाफा होने के अनुमान है।
रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद से देश में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बैंक अपने कर्ज ब्याज दर व एफडी ब्याज दर में इजाफा कर रही हैं। हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि भी अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube