Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeCoronavirusFear Of Omicron रेल कोचों में तैयार होने लगे बैड

Fear Of Omicron रेल कोचों में तैयार होने लगे बैड

- Advertisement -

Fear Of Omicron

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस गति से बढ़ रही है, इससे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग लगातार सचेत कर रहे हैं कि लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें। वहीं मोदी सरकार भी फिर से सिर उठा रहे कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर रही है।

पिछले हफ्ते ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि भारत में देश भर में 18 लाख आईसोलेशन बेड उपलब्ध हैं जिनमें से लगभग 5 लाख बेड आॅक्सीजन वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को हर परिस्थिति के लिए ‘तैयार’ रहने को कहा है कि दवाओं, आक्सीजन आपूर्ति और बेड का आॅडिट शुरू करने को कहा है।

ऐसे में देश के अस्पतालों में बेड तेजी से बढ़ाए जा रहे हैं। विभिन्न राज्य बैकअप विकल्प तैयार रखने की तैयारियों में जुटे हैं। इनमें अधिक आयुष केंद्रों को तैयार करना और रेलवे कोविड-केयर कोचों को तैयार रखना शामिल है। इनमें हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा।

5,601 कोविड केयर कोच

जानकारी के मुताबिक अगर देश में कोविड के मामलों में और वृद्धि होती है तो रेल मंत्रालय अनुसार 5,601 कोविड केयर कोच और करीब 89,500 बेड विकल्प के तौर पर रखा जाएगा। पिछले सात दिनों में बेड भरने की दर में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है और कई राज्यों में आयुष क्लीनिकों का विकल्प भी खुला रखा गया है ताकि सुरक्षा के तौर पर दूसरा विकल्प रखा जा सके।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR