Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeTop NewsFear of Omicron on Share Market सेंसेक्स के सभी शेयर लाल, 949...

Fear of Omicron on Share Market सेंसेक्स के सभी शेयर लाल, 949 अंकों के गिरावट के साथ 56,747 पर बंद

- Advertisement -

Fear of Omicron on Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान आज फिर से शेयर बाजार का विलेन बना और बाजार एक बार फिर से हफ्ते के पहले ही दिन औंधे मुंह गिर गया। आज दिन की शुरूआत में ही सेंसेक्स व निफ्टी में दबाव के बीच कारोबार शुरू हुआ और यह संभल नहीं पाया और लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पर सभी शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी पर भी महज एक स्टॉक ही बढ़त के साथ बंद हुआ। इस कारण सेंसेक्स आज 949 अंकों की फिसलन के साथ 56,747 और निफ्टी 284 अंकों की गिरावट के साथ 16,912 पर बंद हुआ है।

Fear of Omicron on Share Market

सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक (Fear of Omicron on Share Market)

आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे बड़ी गिरावट इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में है। इन सभी शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी कंपनी कोल इंडिया में 7 फीसदी की दर्ज की गई। निफ्टी पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं आॅटो, एफएमसीजी और फार्मा में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

हरे निशान में खुला था सेंसेक्स

इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स सुबह 82 प्वाइंट ऊपर 57,778 पर और निफ्टी 17,209 पर खुला था। दिन के कोरोबार में सेंसेक्स ने 56,686 का निचला और 57,781.46 के ऊपरी स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी ने 16,891.40 के निचले और 17,216.75 के ऊपरी स्तर को छुआ।

बाजार खुलते ही ओमिक्रान का असर दिखने लगा और बिकवाली हावी होती रही। कारोबार शुरू होने के महज तीन घंटे के कारोबार के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 457 अंक की गिरावट आ चुकी थी और यह 57,238 के स्तर पर पहुंच गया था।

Also Read : Raja Warring In India News Punjab Conclave प्रदेश में बस माफिया पर कसी लगाम : वड़िंग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR