Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessफाइनेंस कंपनी का IPO में 600 करोड़ रुपये के शेयर जारी, 2 नवंबर...

फाइनेंस कंपनी का IPO में 600 करोड़ रुपये के शेयर जारी, 2 नवंबर को खुलेगा कमाई का रास्ता

- Advertisement -

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक खास मौका है। दरअसल, वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस समर्थित फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का आईपीओ दो नवंबर को खुलने वाला है। ड्राफ्ट के अनुसार आईपीओ चार नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक शेयरों के लिए एक नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

IPO में 600 करोड़ रुपये के शेयर जारी

आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,36,95,466 शेयरों की बिक्री पेशकश या ओएफएस लायेंगे। नए आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग स्मॉल फाइनेंस कंपनी के पूंजी के आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

IPO 1 1

किसने कितने शेयर बेचें

अपको बदा दे कि देवेश सचदेव 6.50 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं मिनी सचदेव 1 लाख शेयर और हनी रोज इन्वेस्टमेंट एंड क्रिएशन इंवेस्टमेंट्स फ्यूजन 14 लाख शेयर बेचने वाली है। अन्य शेयरधारकों में ओइकोक्रेडिट इक्वेनिकल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी यूए (66,06,375 शेयर तक) और ग्लोबल इंपैक्ट फंड एससीए सीकार (35,39,091 शेयर तक) शामिल होंगे।

ipo 2

बता दें कि हनी रोज इन्वेस्टमेंट की कंपनी में 48.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका स्वामित्व सीधे तौर पर वारबर्ग पिंकस द्वारा प्रबंधित कुछ निजी इक्विटी फंडों के पास है। क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स फ्यूजन एक वैकल्पिक निवेश प्रबंधन कंपनी है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR