Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessFinance Minister Announcement In Budget 3 साल में आएंगी 400 नई जेनरेशन...

Finance Minister Announcement In Budget 3 साल में आएंगी 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें

- Advertisement -

Finance Minister Announcement In Budget

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद भवन में देश का बजट पेश कर रही हैं। आज सुबह 11 बजे उन्होंने पेपरलैस मुहिम के तहत टैबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ना शुरू किया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हंसते हुए कहा कि मंत्रीजी आज डिजिटल बजट पढ़ रही हैं।

सबसे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों की जिंदगी भी बदली है और जरूरतें भी। ऐसे में बजट से उम्मीदें भी अलग ही हैं। तो महामारी के दौर में पेश किए जा रहे बजट की बातें इसी दौर की भाषा में करते हैं।

अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आम नागरिकों से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। अगले 3 साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले 3 सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा।

गंगा किनारे 5 किमी में होगी आर्गेनिक खेती (Budget 2022 Live Updates)

वित्त मंत्री ने कहा कि गंगा के किनारों पर 5 किमी. के दायरे में आने वाली जमीन पर आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहत दिया जाएगा। इसके अलावा राज्यों को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस बदलने को कहा जाएगा, ताकि खेती की लागत को कम किया जा सके। खेती की जमीन के दस्तावेजों का डिजिटलीकरण होगा।

निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि फलों और सब्जियों की उन्नत किस्म अपनाने वाले किसानों की मदद के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी, जिसमें दस्तावेज, खाद, बीज, दवाई से संबंधित सेवाएं शामिल हैं।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार जनवरी में रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह मिला। यह जीएसटी शुरू होने से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा संग्रह है।

किसानों के बैंक खाते में आएगी एमएसपी

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को एमएसपी का भुगतान सीधे उनके खाते में किया जाएगा। इस वित्त वर्ष में 163 लाख किसान गेहूं और चावल का करीब 1,208 लाख मिट्रिक टन उत्पादन करेंगे। इसकी करीब 2.37 लाख करोड़ रुपए की एमएसपी किसानों के खाते में आएगी।

बजट की अब तक की खास बातें (Union Budget)

  • एलआईसी का आईपीओ जल्द
  • 60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी
  • 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता
  • 3 वर्ष में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी
  • आर्गैनिक खेती करने वालों को प्रोत्साहन
  • वन क्लास, वन चैनल के जरिए शिक्षा
  • इसी साल 5जी सेवा, गांव ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

टैक्स को लेकर ये हुए ऐलान (Union Budget)

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
  • क्रिप्टोकरेंसी अब टैक्स के दायरे में आएंगी। आमदनी पर देना होगा 30 फीसदी का टैक्स।
  • कॉरपोरेट टैक्स घटा। 18% से 15% हुआ।
  • इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया। पहले 12% था, अब 7% होगा।
  • कॉरपोरेट टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई।
  • ITR में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त मिलेगा।
  • पेंशन में भी टैक्स पर छूट

बता दें कि इससे पहले बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंचा दी गई हैं। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी औपचारिक मुहर लगा दी है। सुबह करीब 10.15 बजे बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

इस दौरान वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक बजट पेश करेंगी। इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिए। बजट से पहले आज जहां शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में अब यह 1907 रुपए का मिलेगा। यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई है।

Also Read : Budget 2022 : Interesting Facts related to budget

Also Read : Share Market On Budget Day बजट पर कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानिए बजट डे पर कब कब रही तेजी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR