Finance Minister
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज शाम 4.30 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी। इस दौरान में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया जा सकता है। वहीं बजट से पूर्व वित्त मंत्री की इस प्रेस काफ्रेंस को काफी अहम माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री (Finance Minister) आज Antrix Devas मुद्दे पर भी सरकार की राय रखेंगी। बीते दिन 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने देवास मल्टीमीडिया और देवास एंप्लॉयी मॉरिशस का NCLT और NCLAT के खिलाफ याचिका को निरस्त किया था। इसके बाद सरकार की क्या राय है, यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा सकती है।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : AGS Transact IPO : एजीएस ट्रांजैक्ट का आईपीओ कल 19 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम