Finland Flights
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रफिनलैंड के प्रमुख शहर हेलसिंकी और मुम्बई के बीच सीधी उड़ान जल्द ही शुरू होगी। इस बात की जानकारी देते हुए फिनलैंड की प्रमुख विमानन कंपनी फिनएयर (FinAir) ने शुक्रवार को कहा कि वह हेलसिंकी और मुंबई के बीच सीधी उड़ान जुलाई से शुरू करेगी। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली के बाद इस एयरलाइन का दूसरा भारतीय गंतव्य बन जाएगा।
फिनएयर (FinAir) के महाप्रबंधक डेसमंड चाको ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उबर रही है, ऐसे में हमारी नई सेवाएं इस क्षेत्र में व्यापार और अवकाश के दिनों में यात्रा दोनों के लिए सुविधा देगी।
फिनएयर (FinAir) ने एक बयान में कहा कि मुंबई और हेलसिंकी के बीच उड़ानों की बुकिंग 5 अप्रैल से की जा सकेगी। इन दो शहरों के बीच उड़ानें सप्ताह में 3 बार बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी।
Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत
Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी