Fire in Mumbai
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
मुंबई में पॉश एरिया तारदेव में आज सुबह एक 20 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इमारत की 18 मंजिल में लगी। ये आग इतनी भयानक थी कि मौके पर 15 से ज्याद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। इसके बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। 20 मंजिला इमारत में जिस समय आग लगी, उस दौरान कई लोग अंदर मौजूद थे। हालांकि सभी को एक-एक करके बाहर निकाला गया लेकिन इस दौरान इमारत में फंसे 7 लोगों की मौत की भी खबर आ रही है।
इस दौरान अग्निश्मन कर्मचारियों ने इमारत में फंसे 18 लोगों को दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला। मौके पर खड़ी एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दम घुटने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अस्पताल में दाखिल 18 लोगों में से 6 बुजुर्गों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है।
अधिकतर लोग सो रहे थे (Mumbai Fire)
मुंबई के तारादेव इलाके में स्थित कमला इमारत में आज सुबह 18वीं मंजिल पर आग लग गई थी। उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे। अज्ञात कारणों से लगी आग ने ऊपरी मंजिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। आग लगने से इमारत की लिफ्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। वहीं मुंबई नगर निगम की मेयर किशोरी पेडनेकर ने हालात का जायजा लेते हुए कहा कि दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभी रेस्क्यू जारी है।
Also Read : Fire in Mumbai Building दम घुटने से 7 की मौत, 18 अस्पताल में दाखिल, 6 बुजुर्गों की हालत गंभीर
Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा