Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatFirst day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा,...

First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव

- Advertisement -

First day of December Blow Of Inflation
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साल 2021 के आखिरी महीने की शुरूआत हो चुकी है और इसी शुरूआत के साथ आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। दिसंबर के पहले दिन ही देश में कॉमर्शयिल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की भारी बढ़त कर दी गई है। इससे रेस्टोरेंट का खाना-पीना महंगा हो सकता है। सिर्फ सिलेंडर ही नहीं आज से मोबाइल, डीटीएच के रिचार्ज से लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी तक बहुत कुछ महंगा हो रहा है जिनका आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ेगा। आईए जानते हैं 1 दिसम्बर से होने वाले बदलाव जिनसे और महंगाई बढ़ गई है-

  1. आज 1 दिसम्बर से पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कीमतें बढ़ाने के चलते कमर्शयिल सिलेंडर की कीमत 100 रुपए बढ़ गई है। इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्श?ियल सिलेंडर 2101 रुपये हो गया है। नवंबर महीने में कीमत 2000.50 रुपये थी। हालांकि घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
  2. यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो अब आपको इसके जरिए किए जाने वाले SBI ट्रांजैक्शन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रइक कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक 1 दिसंबर से एटक ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा।
  3. टेलीकाम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए हैं। एयरटेल ने जहां 26 नवम्बर से अपने प्लान महंगे कर दिए, वहीं आज 1 दिसम्बर से जियो ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो के रीचार्ज प्लान करीब 21% तक महंगे हो गए है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे। वहीं 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा।
  4. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। आज से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है।
  5. आज से स्टार प्लस, कलर्स, सोनी और जी जैसे चैनल्स के लिए 35 से 50% तक ज्यादा कीमत चुकानी होगी। सोनी चैनल को देखने के लिए 39 रुपए की जगह 71 रुपए प्रतिमाह देने होंगे। इसी तरह ZEE चैनल के लिए 39 रुपए की बजाय 49 रुपए महीना और Viacom18 चैनलों के लिए 25 की जगह 39 रुपए देने होंगे।
  6. आज 1 दिसम्बर से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे। आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ना है।

Read More : ICICI Bank will Increase Service Charges आईसीआईसीआई बैंक 1 जनवरी, 2022 से बढ़ाएगा सर्विस चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR