First E Bike: भारतीय रेलवे के साउदर्न रेलवे (Southern Railway) ने एक अनोखी पहले की शुरूआत की है। साउदर्न रेलवे ने तिरुचि रेलवे स्टेशन पर ई-बाइक रेंटल सेवा की शुरूआत की है। साउदर्न रेलवे इस सेवा की संचालन पर वहां के लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
9 से 9 बजे तक सेवा उपलब्ध (First E Bike)
तिरुचि रेलवे स्टेशन में साउदर्न रेलवे द्वारा शुरू की गई ई-बाइक रेंटल सेवा की उपलब्धता सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक रहेगी। जैसा कि इसका नाम ही ई-बाइक रेंटल रखा गया है तो लोग प्रति घंटा के हिसाब से किराये पर ले सकते हैं। ई-बाइक रेंटल की शुरूआत होते ही लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वहीं, रिस्पॉन्स अच्छा मिलने की वजह कि तिरुचि जिले में यह एकमात्र ई-बाइक रेंटल सेवा है बताई जा रही है।
इस सेवा का लाभ लेने के के लिए उपभोक्ता को अपना ई-बाइक सेंटर में आधार कार्ड के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी भी उपलब्ध करना होगा। इसके साथ ई-बाइक लेने के लिए 1,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा, तब जाकर उपभोक्ता 50 रुपए के कियाए पर प्रति घंटे की दर से आंदन ले सकते हैं।
घंटा व दैनिक साप्ताहिक पर मिल रही ई-बाइक (First E Bike)
साउदर्न रेलवे से जुड़ी रेंटल कंपनी ने कहा कि वह वर्तमान में प्रति घंटा, दैनिक और साप्ताहिक आधार पर ई-बाइक उपलब्ध करा रही है। हालांकि लोगों की ओर से प्रति घंटा सेवाओं के लिए अधिक मांग हो रही है।
इन फीचर्स से लैस है ई- बाइक, जिले में मिलेगी सेवा (First E Bike)
साउदर्न रेलवे के तिरुचि में जो ई-बाइक की शुरूआत की गई है। वह कई फीचर्स के साथ लैस है। इसमें इनबिल्ट जीपीएस की सुविधा से लैस जो इसको ट्रेस करने में आसानी बनाती है। इसको एक बार चार्च करने पर 130 किमी तक जा सकते हैं। वहीं, तिरुचि रेलवे स्टेशन के ई-बाइक सेंटर के प्रभारी एक कर्मचारी का कहना है कि ई बाइक सेवा की लाभ केवल जिले भर के लिए मिलेगी। बाहर ले जाने के अनुमित नहीं है। अगर इस दौरान कोई तकनीकी खराबी आ जाए तो रेलवे स्टेशन स्थित ई बाइक सेंटर पर ला आएं या फिर कर्मचारी वहां पर पहुंचकर उसे ले आएंगे।
Read More : SBI Alert दो दिन तक बाधित रहेंगी SBI की सभी इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, केवल ATM करेंगे काम