Flexi Cap Fund
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
म्युचुअल फंड आज निवेश का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। यह कम जोखिम भरा होता है। जिन निवेशकों को शेयर बाजार की जानकारी सीमित है म्युचुअल फंड उनकी काफी मदद करता है। लेकिन बाजार में आज बहुत सारे म्युचुअल फंड (Mutual Funds) उपलब्ध है।
सभी म्यूचुअल फंड एक जैसे नहीं होते। इक्विटी फंड के पोर्टफोलियो में रखी गयी कंपनियों के आकार और निवेश की रणनीति के आधार पर उन्हें लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और फोकस्ड फंड इत्यादि की श्रेणियों में रखा जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं फ्लेक्सी-कैप फंड्स के बारे में, जिनके बारे में जानकार आप अच्छा और कम जोखिम निवेश कर सकते हैं।
ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम
फ्लेक्सी कैप फंड यह एक म्यूचुअल फंड की कैटेगरी आता है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। अगर निवेश को लेकर टारगेट पांच साल या इससे ज्यादा है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड अच्छी च्वाइस है। फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है।
इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) की कंपनियों की बाध्यता नहीं होती है। इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है। रिस्क और रिटर्न में अच्छा बैलेंस रखने वाली इन स्कीम्स का बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों को दोगुने से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
5 या 5 से ज्यादा साल के लिए करें निवेश
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर के अनुसार फ्लेक्सी-कैप फंड ऐसे निवेशकों के लिए है जो पांच साल उससे ज्यादा की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। यानी, लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए फ्लेक्सी कैप स्कीम्स निवेश किया जा सकता है। बाजार की गिरावट में नए निवेशकों के लिए मार्केट में एंट्री करने का यह अच्छा मौका है।
निगम का कहना है कि फ्लेक्सी-कैप स्कीम्स में महंगाई को मात देने और फिक्स्ड इनकम इन्स्ट्रूमेंट्स से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है। अपने फ्लैक्सीबल नेचर के चलते फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेशकों का रुझान ज्यादा रहता है।
लॉर्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटैगरी बताई जाती है। अगर आपकी जोखिम उठाने की क्षमता मीडियम है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड आपके लिए अच्छा आॅप्शन है। इसमें रिस्क-रिटर्न का बैलेंस रहता है। एक स्थिर रिटर्न मिलता है।
5 साल में इतना दिया रिटर्न (Flexi Cap Fund)
एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने बीते 5 साल में 22.01 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते एक पांच में 2.70 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10, 000 मंथली एसआईपी की वैल्यू आज 11.23 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 500 रुपये की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।
इस फंड ने दिया 23 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 5 साल में 23.12फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.83 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10,000 मंथली एसआईपी (SIP) की वैल्यू आज 11.80 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।
HDFC Retirement Savings Fund
एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने बीते 5 साल में 19.11 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.40 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10,000 मंथली एसआईपी की वैल्यू आज 10.39 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 500 रुपए की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।
Also Read : AGS Transact Technologies IPO 8 गुना सब्सक्राइब, जानें कब होगी लिस्टिंग
Also Read : Cryptocurrency में भारी गिरावट, सबसे ज्यादा बिटकाइन में, 75 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप