FMCG Sector
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में एफएमसीजी सेक्टर में ग्रोथ नजर आ रही है। दिसंबर तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की बिक्री 19.6% तक बढ़ी है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना काल के बाद देश में अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। साबुन जैसे रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों की बिक्री काफी बढ़ी है।
वहीं एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की सेल्स में सबसे ज्यादा ग्रोथ देश के पूर्वी राज्यों में हुई है। पूर्वी राज्यों में FMCG की बिक्री सर्वाधिक 26.6% बढ़ी। पश्चिमी राज्यों में यह आंकड़ा सबसे कम 6.1% रहा।
वहीं शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री हुई। ये जानकारी रिटेल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बिजोम ने जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कोरोना महामारी से प्रभावित हुए भारी संख्या में लोग अपने गांवों में वापस आए थे। इस कारण अक्टूबर से दिसम्बर के दौरान FMCG की बिक्री थोड़ी सुस्त रही थी। इसके बाद इन लोगों को रोजगार की तलाश में बड़े शहरों का रुख किया था।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पश्चिमी राज्यों में FMCG की सेल्स ग्रोथ कम रही। कारण यह रहा कि इन राज्यों में अनियमित मानसून से फसल को काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा लोगों की आवाजाही भी बाकी राज्यों के मुकाबले कम बढ़ी।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता