Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessForeign Companies 2 हजार गईं तो आईं 10 से ज्यादा विदेशी कंपनियां,...

Foreign Companies 2 हजार गईं तो आईं 10 से ज्यादा विदेशी कंपनियां, आंकड़े 2014 से अब तक के

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Foreign Companies: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विदेशी कंपनियों द्वारा देश में अपना कारोबार बंद करने को लेकर एक अमह जानकारी दी। गोयल ने बताया कि  साल 2014 के बाद अब तक करीब 2,800 विदेशी कंपनियां भारत में अपना कारोबार समेट कर वापस जा चुकी हैं। इसके अलावा अभी तक देश करीब 12,500 विदेशी कंपनियां काम रही हैं। अपना यह काम सब्सिडियरी के माध्यम से कर रही हैं।

केंद्रीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने संसद की शीतकालीन सत्र में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि साल 2014 से करीब 2,783 विदेशी कंपनियों ने भारत में अपना कामकाज बंद किया है।  ये कंपनियां संपर्क ऑफिस ब्रांच ऑफिस, प्रोजेक्ट ऑफिस या सब्सिडियरी के माध्यम से रजिस्टर्ड थीं।  इन्होंने कारोबारी परियोजना के पूरा हो जाने, पैरेंट कंपनी की रिस्ट्रक्चरिंग, विलय,  मैनेजमेंट व किसी अन्य निर्णय के कारण से देश में अपना काम काज बंद कर दिया है।

10 हजार से अधिक विदेशी कंपनियों ने शुरु किया कारोबार Foreign Companies

उन्होंने विदेशी कंपनियों के भारत में कारोबार शुरु करने को लेकर बताया कि जब इस दौरान करीब  2 हजार से अधिक कंपनियों ने देश में अपना कारोबार समेट लिया है तो वहीं, इस दौरान 10,756 विदेशी कंपनियों ने यहां अपना कारोबार शुरू भी किया है। इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के बाद अब भारत में 12,458 विदेशी कंपनियां एक्टिव हैं। यह आंकड़े 30 नवंबर 2021 तक के हैं।

Read More : Share Market Update मजबूती से खुला बाजार शुरूआती आधे घंटे में ही आया दबाव में, सेंसेक्स 300 प्वाइंट फिसला

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR