Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessForeign Currency Reserve देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.531 अरब डॉलर...

Foreign Currency Reserve देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.531 अरब डॉलर की कमी

- Advertisement -

Foreign Currency Reserve

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) में 4.531 अरब डॉलर की कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में घटकर यह 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया है।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले सह 3 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर रहा था।

आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आने का कारण कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट आना है। बताया गया है कि इस सप्ताह एफसीए 3.504 अरब डॉलर कम होकर 566.077 अरब डॉलर रह गया। है।

वहीं डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है।

इतना ही नहीं, देश में स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया है। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास स्पेशल ड्राविंग राइट या एसडीआर 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत का मुद्रा भंडार भी 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया।

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR