Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessForeign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर...

Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया

- Advertisement -

Foreign Exchange Reserves

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर पर रह गया। इससे पूर्व 4 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया था।

इससे पूर्व 3 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर जा पहुंचा था। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का घटना है जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

बता दें कि 11 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफसीए 11.108 अरब डॉलर घटकर 554.359 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 1.522 अरब डॉलर बढ़कर 43.842 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.928 अरब डॉलर रह गया। IMF में रखे देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर घटकर 5.146 अरब डॉलर रह गया।

Also Read : देश का Foreign Exchange Reserves 2.198 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 631.953 अबर डॉलर

Read More: जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR