Sunday, February 16, 2025
Sunday, February 16, 2025
HomeBusinessलगातार कमजोर हो रहे रुपए के बीच विदेशी मुद्रा भंडार घटा, दो...

लगातार कमजोर हो रहे रुपए के बीच विदेशी मुद्रा भंडार घटा, दो वर्षों के न्यूनतम स्तर पर

- Advertisement -

रुपये की कीमत तेज़ी से गिर रही है, इसी वजह से 14 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर दो साल के निचले स्तर 528.367 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 4.5 अरब डॉलर कम है।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 532.868 बिलियन अमरीकी डालर था।

केंद्रीय बैंक के अनुसार भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति (फॉरेन करेंसी असेट्स) जो कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, बीते सप्ताह के दौरान 2.828 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 468.668 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गया है।

इस दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.5 अरब डॉलर घटकर 37.453 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 149 मिलियन अमरीकी डालर घटकर 17.433 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।

बता दें कि लगातार चढ़ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की रक्षा के लिए बाजार में आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में बीते कुछ महीनों से गिरावट आ रही है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR