Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessदेश का Foreign Exchange Reserves 2.198 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 631.953 अबर...

देश का Foreign Exchange Reserves 2.198 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 631.953 अबर डॉलर

- Advertisement -

Foreign Exchange Reserves

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 2.198 अरब डॉलर का उछाल आया है। इस उछाल के साथ 4 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 631.953 अरब डॉलर हो गया है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में दी गई।

इससे पहले के सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.531 अरब डॉलर की कमी आई थी। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 28 जनवरी को खत्म हुए पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर था। वहीं 21 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था। यह 3 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

RBI ने बताया कि साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में वृद्धि के कारण दर्ज की गई। एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का एक प्रमुख घटक है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान एफसीए 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

Gold का भंडार 21 लाख डॉलर घटा

इसके अलावा रिपोर्टिंग सप्ताह में सोने (Gold) का भंडार 21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया। रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 5.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.233 अरब डॉलर हो गया।

Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves 2.762 अरब डॉलर का उछाल

Also Read : देश का Foreign Exchange Reserves 1.425 बिलियन डालर घटा

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR