Foreign Exchange Reserves
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर का उछाल आया है। इस उछाल के साथ 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया है। इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था।
यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दी है। आरबीआई ने बताया कि मुख्य रूप से आरक्षित स्वर्ण भंडार के मूल्य तथा मुख्य मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के कारण मुद्रा भंडार बढ़ा है। RBI के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) के बढ़ने के कारण दर्ज की गई। एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है। आंकड़ों के अनुसार 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया।
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है। इसके अलावा आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर हो गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया।
Also Read : देश का Foreign Exchange Reserves 2.198 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 631.953 अबर डॉलर
Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया