Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeShare marketForeign Portfolio Investors FPI ने दिसम्बर के पहले 10 दिन में भारतीय...

Foreign Portfolio Investors FPI ने दिसम्बर के पहले 10 दिन में भारतीय बाजारों से निकाले 8879 करोड़ रुपए

- Advertisement -

Foreign Portfolio Investors

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1 से 10 दिसम्बर के दौरान लगभग 8879 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। इनमें 7,462 करोड़ रुपए शेयरों से, 1,272 करोड़ रुपये डेट सेगमेंट से और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट से 145 करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं।

इस तरह FPI की शुद्ध निकासी 1 से 10 दिसम्बर तक 8,879 करोड़ रुपए हो गई है। ये आंकड़े डिपाजिटरी की ओर से जारी किए गए हैं। इससे पहले नवंबर के महीने में FPI ने भारतीय बाजारों से 2,521 करोड़ रुपए निकाले थे।

FPI की इस निकासी पर विशेषज्ञों ने बताया कि विश्व में अभी फिर से कोरोना वायरस का ओमिक्रान वेरिएंट आने से निवेशक चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इससे ग्लोबल ग्रोथ भी प्रभावित हुई है। अत: निवेशक पहले से ही जोखिम से बच रहे हैं। इस कारण् ये निकासी हो रही है।

वहीं इसका दूसरा कारण महंगाई भी बताया जा रहा है। बता दें कि FPI का सबसे अधिक हिस्सा बैंकिंग शेयरों में है। उनकी ओर से बिकवाली के चलते ही बैंकिंग शेयरों में दबाव चल रहा है।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR