इंडिया न्यूज, मुंबई।
Forex Exchange Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा के भंडार से समाप्त हुआ पिछला सप्ताह सही नहीं रहा। इस अवधि में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज हुई है। पिछले 10 दिसंबर को खत्म हुये सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 635.83 अरब डॉलर पर आ गया है। इसमें 7.7 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज हुए है। हालांकि इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 635.90 अरब डॉलर पर दर्ज किया गया था,जो कि 10 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में ज्यादा था। वहीं, स्वर्ण मुद्रा भंडार में इफाजा हुआ है।
स्वर्ण भंडार में इफाजा Forex Exchange Reserves
देश के केंद्रीय बैंक (रिजर्व बैंक) की तरफ से जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 10 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 32.1 करोड़ डॉलर घटकर 572.86 अरब डॉलर रह गया। वहीं, इसी अवधि में भारत के स्वर्ण भंडार में वृद्धि देखी गई है। यह 29.1 करोड़ डॉलर से निकल कर 38.70 अरब डॉलर पर आ गया है।
इसे पढ़ें: Indian Railway: इन यात्रियों पर भारतीय रेलवे हुए महरबान, नई साल से मिलेगी यह सुविधा
आरक्षित निधि मेें भी कमी Forex Exchange Reserves
इसके अलावा आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.08 अरब डॉलर आ गया है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास देश की आरक्षित निधि 1 करोड़ डॉलर घटकर 5.17 अरब डॉलर रहे गई है।
Read More : Petrol Price: रविवार के पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी, मुख्य शहरों में इस भाव में है तेल
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO