FPI Selling
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार से लगातार चौथे महीने बिकवाली जारी है। जनवरी महीने की बात करें तो अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 28,243 करोड़ रुपए निकाले हैं। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इस कारण एफपीआई बिकवाली (FPI Selling) कर रहे हैं।
डिपॉजिटरी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक FPI ने 3 से 28 जनवरी के दौरान शेयरों से 28,243 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं उन्होंने डेट सेगमेंट में 2,210 करोड़ रुपए और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट में 1,696 करोड़ रुपए डाले हैं। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 24,337 करोड़ रुपये रही है।
इस बारे में जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई आईटी शेयरों में मुनाफा काट रहे हैं। वहां वे काफी मुनाफे पर बैठे हैं। पिछले दो साल में आईटी शेयरों में काफी उछाल आया है। FPI की बिकवाली से वित्तीय कंपनियों विशेषरूप से बैंकों के शेयरों के दाम घटे हैं।
वहीं मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह जल्द नीतिगत दरें बढ़ाना शुरू करेगा और बांड में हिस्सेदारी घटाएगा। इसी कारण एफपीआई भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं।
पार्टिसिपेटरी नोट्स के जरिए निवेश बढ़ा
दूसरी ओर, पार्टिसिपेटरी नोट्स (P-Notes) के जरिये भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश दिसंबर, 2021 के अंत तक बढ़कर 95,501 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का अनुमानहै कि अगले महीने P-Notes के जरिये निवेश कम रह सकता है।
बता दें कि पी-नोट्स पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा उन विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं, जो सीधे खुद को पंजीकृत किए बिना भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें उचित जांच-परख की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजारों में पी-नोट्स के जरिये निवेश का मूल्य दिसंबर, 2021 के अंत तक बढ़कर 95,501 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि नवंबर के अंत तक यह 94,826 रुपये था। इनमें शेयर, बांड और हाइब्रिड प्रतिभूतियां तीनों शामिल हैं।
Also Read : Latest Gold Price बीते सप्ताह 843 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना
Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर