Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeAutomobileवॉल्वो की आ रही न्यू प्योर इलेक्ट्रिक XC40 कार, जानिए क्या हैं...

वॉल्वो की आ रही न्यू प्योर इलेक्ट्रिक XC40 कार, जानिए क्या हैं फीचर्स

- Advertisement -

FutureIs Electric

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में कल एक और कंपनी की ई-कार जोड़ने जा रही है। वॉल्वो कंपनी मंगलवार यानी 26 जुलाई को अपनी न्यू प्योर इलेक्ट्रिक XC40 कार को लॉन्च करने करने जा रही है। वॉल्वो इस ई-कार में गूगल बिल्ट इन लगा हुआ है। इसके अलावा कार में एयर प्यूरीफायर भी लगा हुआ है। हालांकि कंपनी ओर से अभी इस कार की क्या कीमत होगी,इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। शायद कल लॉन्चिंग के वक्त ही इसकी एक्चुअल कीमत पता चल सके। कंपनी इस कार को कई दामदार फीचर्स के साथ उतारने जा रही है।

लगे हैं यह फीचर्स

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो XC40 में रिचार्ज गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट लगा हुआ है। इन फीचर्स के जरिये गंतव्य तक पहुंचने के लिए रीयल-टाइम ट्रैफ़िक जानकारी मिलेगी, जिससे समय की बचत होगी। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट से दिशा-निर्देश प्राप्त करना और म्यूजिक का मजा आराम से ले सकेंगे। बस इसके लिए “Ok Google” कहना होगा। इसके अलावा रिचार्ज स्वचालित ओवर-द-एयर अपडेट लगा हुआ है, ताकि ग्राहक कार समय से बेहतर होती रहे और हमेशा अपडेट रहे।

पिछले साल आईं यह कारें

अपनी न्यू प्योर इलेक्ट्रिक XC40 लॉंचिंग करने से पहले वॉल्वो कार इंडिया ने पिछले साल 48वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक्ससी60, एस90 और एक्ससी90 मॉडल की कारें उतार चुका है। यह सभी कारें पेट्रोल वैरिएंट की हैं। हालांकि कंपनी अब डीजल वैरिएंट हटा रही है,जिससे आने वाले समय कोई भी डीजल वैरिएंट की कारें नहीं आएंगी।

2030 तक तब्दील हो जाएगी कंपनी ई कार में 

इस मौके पर वॉल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि हम भारत के बाजार को विकसति करने में लगे हुए हैं। इसका उदाहरण बेंगलुरु में हमारे संयंत्र में हमारी लेटेस्ट पेशकश एक्ससी40 रिचार्ज को असेंबल करने है। हमने पहले ही कहा था कि कंपनी 2030 तकर पूरी तरह ई कार में आ जाएगी।

संबंधित खबरें:

भारत बाजार में हुई 2022 Citroen C3 लॉन्च, जानिए क्या है शुरुआती कीमत और इंजन की शाक्ति

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR